कायाकल्प कार्यक्रम: बेगूसराय में जिला अस्पताल एवं बरौनी सीएचसी का किया गया मूल्यांकन

118

– कायाकल्प योजना से सुदृढ़ होगी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा
– मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा, साफ-सफाई का रखा जाएगा ख्याल

बेगूसराय, 02 सितंबर| स्वास्थ्य टीम द्वारा कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत जिला के दो अस्पतालों का मूल्यांकन किया गया। जिसमें बुधवार को जिला अस्पताल एवं गुरुवार को बरौनी सीएचसी का स्वास्थ्य टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया। यह मूल्यांकन जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर के जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन डाॅ प्रशांत कुमार एवं भागलपुर सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक द्वारा किया गया। इस दौरान अस्पताल में उक्त कार्यक्रम अंतर्गत आने वाली तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तृत अवलोकन एवं भौतिक स्थिति की जानकारी ली गई। इसके बाद मौजूद अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक जानकारी दी गई। ताकि उक्त कार्यक्रम का बेहतर संचालन हो सके और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। साथ ही उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाली तमाम स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित रूप से मरीजों को उपलब्ध करायी जा सके ।
– कायाकल्प योजना से सुदृढ़ होगी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा :
डीपीएम शैलेश चंद्र ने बताया, मरीजों को उचित प्रबंधन के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सरकार द्वारा लाई गई कायाकल्प योजना से सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ होगी और स्वास्थ्य संस्थानों की तस्वीर में पूर्व की भाँति सकारात्मक बदलाव भी होगा। इससे मरीजों को ना सिर्फ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी बल्कि, समुचित व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी। दरअसल, स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर बदलाव एवं मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए ही सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है। इस योजना का जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों समेत पीएचसी स्तर पर मरीजों को सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। साथ ही अस्पताल में स्वच्छता समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं में सकारात्मक बदलाव होगा। इसे सुनिश्चित करने को लेकर जिले के सभी पीएचसी प्रभारी को पत्र भेजा जा चुका है।
– केयर इंडिया भी कर रहा है सहयोग :
इस योजना को सफल बनाने के लिए केयर इंडिया भी सहयोग कर रहा है। दरअसल, इस योजना का सफल संचालन स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के संयुक्त पहल से ही संभव है। इसको लेकर तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी ने आवश्यक कवायद तेज कर दी है।
– साफ-सफाई समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल :
इस योजना के तहत साफ-सफाई समेत अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली अन्य मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। ताकि मरीजों को बेहतर प्रबंधन के बीच मरीजों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके और मरीजों को किसी प्रकार का परेशानियाँ का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा मरीजों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा।
– इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :
– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
– बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
– अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
– विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।