नईदिल्ली-
प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली में आर के एफएमए प्रोडकशन्स के बनैर तले फिल्म बनाने का ऐलान किया जिसका थीम बाबा का कारगुजारियों पर आधारित होगा।
तथा कथित धर्म गुरु बाबा राम रहीम की जीवनी पर आधारित एक फीचर फिल्म बनाने की घोषणा हुई। इस अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए फिल्म के निर्माता श्री एन. सी बंसल ने कहा कि बड़े बजट की यह फिल्म ‘कलयुग का रावण’, जनता के सामने डेरा सच्चा सौदा और बाबा राम रहीम के जीवन से प्रभावित होकर बनाई जा रही है। एन. सी बंसल ने फिल्म के थीम के बारे में बताते हुए कहा कि आज ऐसी फिल्म की सख्त आवश्यकता है जिससे की समाज को आगाह किया जाए। जिन्होंने कई ऐसे कार्य किए जिससे हमारा समाज दूषित हुआ। निर्देशक वरुण खन्ना ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि फिल्म तमाम नाटकीय घटनाक्रमों को पूरी तीव्रता के साथ दिखाएगी और मूल कहानी से निश्चित तौर पर इंसाफ करेगी।
इस फिल्म के सह-निर्माता श्री नलिन सिंह है। इसके संभावित कलाकारों में बाबा राम रहीम के रोल के लिए जाने माने टीवी कलाकार फूल सिंह और स्टार कलाकार के रूप में बॉलीवुड के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता राजपाल यादव का नाम संभावित है।
गौरतलब है कि ऑडिशन और स्क्रीन टेस्ट फेम फाइंर्डस करेगा और 2018 के अंत तक यह रिलीज हो जाएगी।