लखीसराय जिले में कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ चल रहा है नियमित टीकाकरण अभियान

124

– ऑगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं व बच्चों को लगाया गया टीका
– परिवार नियोजन एवं संस्थागत प्रसव को लेकर भी किया गया जागरूक, कोविड-19 से बचाव की भी दी गई जानकारी

लखीसराय, 20 अगस्त-

जिले में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन के साथ नियमित टीकाकरण अभियान जारी है। ताकि गर्भवती एवं शिशु का ससमय टीकाकरण हो सके और बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके । वहीं, शुक्रवार को जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती एवं बच्चों को लगने वाले नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें संबंधित क्षेत्र की एएनएम द्वारा सेविका एवं सहायिका के साथ टीकाकरण किया गया । इस दौरान टीकाकरण के लिए आई गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान खान-पान, रहन-सहन समेत सुरक्षित और सामान्य प्रसव को लेकर अन्य आवश्यक जानकारी भी दी गई। वहीं, इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन एवं सुरक्षा के मद्देनजर हर मानकों का ख्याल रखा गया।
– जिले के सभी पीएचसी अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण का हुआ आयोजन :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती ने बताया, जिले के सभी पीएचसी अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस एवं केयर के कर्मियों द्वारा गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए आवश्यक सलाह दी गई।
– परिवार नियोजन को लेकर महिलाओं को किया गया जागरूक :
नियमित टीकाकरण के दौरान मौजूद महिलाओं को परिवार नियोजन अभियान को लेकर भी जागरूक किया गया। जिसमें उन्हें परिवार नियोजन अपनाने से होने वाले फायदे की विस्तार से जानकारी दी गई एवं बच्चों के जन्म में कम से कम से दो साल का अंतराल रखने के लिए प्रेरित किया गया। ताकि परिवार नियोजन के साधन को अपनाने के लिए महिलाएं आगे आ सकें। इसके अलावा गर्भवती की एएनसी भी जाँच की गई । जिसमें बीपी, वजन, सुगर समेत अन्य स्वास्थ्य जाँच की गई ।
– कोविड-19 से बचाव को लेकर भी किया गया जागरूक :
टीकाकरण के दौरान मौजूद महिलाओं एवं उनके परिजनों को कोविड-19 से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया। जिसमें बताया गया, इस महामारी को रोकने के लिए मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी का पालन समेत अन्य एहतियात जारी रखें और सरकार व स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का पालन करें। इसके अलावा स्वच्छता पर भी बल दिया गया। इसको लेकर गर्भवती महिलाओं को व्यक्तिगत साफ-सफाई समेत घर के आसपास परिसर को साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने को कहा गया। ताकि किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी नहीं हों।
– संस्थागत प्रसव को लेकर किया गया जागरूक :
टीकाकरण के दौरान मौजूद गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता देने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित प्रसव के उपलब्ध समुचित व्यवस्था की भी जानकारी दी गई।
– सुरक्षित प्रसव के लिए प्रसव पूर्व जाँच जरूरी :
टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा केंद्र पर मौजूद गर्भवती महिलाओं को यह भी बताया गया कि सुरक्षित प्रसव के लिए प्रसव पूर्व जाँच कराना जरूरी है। सरकार द्वारा जाँच के लिए पीएचसी स्तर पर मुफ्त व्यवस्था की गई। ताकि हर गर्भवती महिला आसानी से जाँच करा सकें। हर माह 09 तारीख को पीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती की जाँच की जाती है और चिकित्सकों द्वारा आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया जाता है।

– इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर : –
– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
– बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
– लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
– लगातार हाथों की साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से धोएं।
– ऑख, नाक, मुँह छूने से बचें।
– किसी से भी बातचीत दौरान आवश्यक दूरी का ख्याल रखें।