दिल्ली में शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं। कई जगहों पर उमड़ी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति भी बन गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नाराजगी जताई।दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया था, जिसके बाद दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं थीं। सरकार की इस पहल का लोग विरोध भी करने लगे क्योंकि दिल्ली के सभी जिले रेड जोन में हैं और यहां पर कोरोना केस पांच हजार से ज्यादा हो चुके हैं। इसको देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने ई-टोकन सिस्टम लॉन्च किया है, जिससे शराब की दुकानें भी खुली रहें और लोगों का मेला भी न लगे।सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की बिक्री के लिए एक ई-टोकन सिस्टम लॉन्च किया है। यह निर्णय शराब की दुकानों पर भीड़ को देखते हुए लिया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। सरकार ने इसके लिए एक वेब लिंक जारी किया है।
क्या है नया सिस्टम
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की बिक्री के लिए एक ई-टोकन सिस्टम लॉन्च किया है। यह निर्णय शराब की दुकानों पर भीड़ को देखते हुए लिया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। सरकार ने इसके लिए एक वेब लिंक जारी किया है।
Delhi Government has launched an e-token system (demo token in pic) for the sale of liquor in the national capital. This decision has been taken in view of crowding at liquor shops so that social distancing can be maintained. A web link has been issued for the same: Delhi Govt pic.twitter.com/rqgzQ5bfEg— ANI (@ANI) May 7, 2020
https://www.qtoken.in
इस लिंक पर जाकर शराब खरीदने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी भरकर शराब खरीदने का समय ले सकता है। उसके मोबाइल पर ई-कूपन भेज दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने एक वेब लिंक https://www.qtoken.in जारी किया है। अगर आप शराब खरीदना चाहते हैं, तो इस वेब लिंक पर जाकर दुकान पर शराब खरीदने के लिए जाने का समय ले सकते हैं। आपको दुकान पर जाने के समय का एक ई-कूपन आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शराब की दुकानों को खोलने के लिए दिल्ली सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार उस समय शराब की दुकानें खोलने में जुट गई जब राष्ट्रीय राजधानी अभी भी रेड जोन में है। उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर भारी भीड़ के मद्देनजर सरकार को अपने फैसले की समीक्षा करनी चाहिए।