बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटिज़ के बाद एक्टर एजाज खान हुए गिरफ्तार

एनसीबी की कार्रवाई लगातार ड्रग्स केस में जारी है. ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद बीती रात एक्टर एजाज खान का नाम संज्ञान में आया था. जिसके बाद  एनसीबी ने एजाज खान को हिरासत में लिया था. अब खबर है कि आज सुबह एजाज को गिरफ्तार हो चुके हैं.

255
एनसीबी ने एजाज खान को हिरासत में लिया था. अब खबर है कि आज सुबह एजाज को गिरफ्तार हो चुके हैं.

New delhi: ड्रग्स की बात सुनते ही हमारे ज़हन में कुछ आए या ना लेकिन सुशांत सिंह मर्डर केस से जुड़े कुछ तस्विरें सबसे पहले आती हैं कैसे एक के बाद एक बॉलीवुड में किस तरह ड्रग्स माफिया का सफाया हुआ था. बॉलीवुड और ड्रग्स का संबंध कोई नई बात नहीं हैं बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक ड्रग्स माफिया छुपे बैठे हैं और एक-एक कर एनसीबी इन ड्रग पेडलरस का सफाया करते नज़र आ रहें हैंImage

आज सुबह एजाज को गिरफ्तार किया गया

एनसीबी की कार्रवाई लगातार ड्रग्स केस में जारी है. ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद बीती रात एक्टर एजाज खान का नाम संज्ञान में आया था. जिसके बाद एनसीबी ने एजाज खान को हिरासत में लिया था. अब खबर है कि आज सुबह एजाज को गिरफ्तार हो चुके हैं. एजाज खान इसे पहले कई बार हवालात की हवा खा चुके है और अब इस बार एजाज खान एनसीबी के रडार पर थे और ड्रग्स केस में आज सुबह एजाज को गिरफ्तार किया गया हैं. एजाज खान हमेशा अपने विवादित वयान और कभी लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर पुलिस चौकी की चक्कर काटते रहते हैं.Image

आज NDPS कोर्ट में होंगे पेश

एजाज खान को बीती रात राजस्थान से मुंबई लौटने के ठीक बाद एनसीबी ने हिरासत में ले लिया था. NCB ने एजाज खान को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था. अब उनकी गिरफ्तारी के बाद आज एजाज खान को NDPS कोर्ट में पेश किया जाएगा. बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट का खुलासा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध मौत के बाद हुआ था. इस पूरे रैकेट में कई अभिनेता और अभिनेत्रियों का नाम भी जुड़ा था. अब तक कई ड्रग्स पैडलर्स पकड़े भी गए हैं. फिलहाल एनसीबी इस ड्रग्स रैकेट की जांच कर रही है.