अनुच्छेद 370 को खत्म करना मुश्किल- नीतीश

282

पटना-

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म को खत्म करने के विषय पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इसे खत्म करने के बारे में हम सोच भी नहीं सकते। पटना में जदयू कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के बारे में हम कभी सोच भी नीं सकते और इस विषय पर मेरी पार्टी की राय साफ है। गौरतलब है कि नीतीश की पार्टी जदयू की सहयोगी दल बीजेपी की ओर से लगातार जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म को खत्म करने की बात सामने आ रही है। इतना ही नहीं बीजेपी की ओर से इस पर उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने की भी बात अक्सर सामने आती रहती है। वहीं इस दौरान पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर सीएम नीतीश ने कहा कि हमें इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है कि भविष्य में ऐसे हमले न हो और इस आतंकी हमले में जो भी गुनहगार हो उसपर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की जरूरत है। आगे उन्होंने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई करने के मतलब ये नहीं है कि और कश्मीर जो प्रावधान दिया गया है उससे उसे वंचित किया जाए और हम इस तरह की मांग का समर्थन नहीं करते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जम्मू कश्मीर मेंहुए आतंकी हमले को लेकर वहां के लोगों के खिलाफ गलत विचार नहीं रखा जाना चाहिए।