“भारत” में सलमान और कट्रीना एक बार फिर आएंगे नजर

1026

 

ऩई दिल्ली –

अगर आप भी सलमान खान और केट्रीना कैफ के फैन है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. एक बार फिर आप सलमान और केट्रीना की जोड़ी को अब्बास मस्तान की आने की अगली फिल्म ” भारत” मे देखने को मिलेगी. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा को फिल्म ” भारत” में सलमान के साथ नजर आने वाली थी लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने अचानक ही फिल्म को न करने का मन बना लिया.

 

ये भी पढ़े : जानिए क्यों छूए वरूण धवन ने करण जौहर के पैर

 

वहीं प्रियंका के  फिल्म ” भारत” छोडने के पिछे कारण खबर इस बात की बताई जा रहा है कि प्रियंका ने अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस से शादी की प्लानिंग के लिए फिल्म न करने का मन बनाया है. अब प्रियंका के बाद फिल्म के डायरेक्टर अब्बास मस्ताना ने कट्रीना कैफ को फिल्म भारत के लिए साईन कर लिया है. अब्बास मस्तान का इस बारे में कहना है कि प्रियंका के फिल्म भारत न करने के बाद अब कट्रीना को पियंका की जगह कट्रीना को साइन किया गया है.

 

ये भी पढ़े :  मैडम तुसाद म्यूजिम में होगी दीपिका के वैक्स स्टेच्यू की इंट्री

 

उन्होंने प्रियंका के बारे में फिल्म भारत न करने को लेकर कहा कि प्रियंका ने किसी खास वजह से फिल्म भारत को न करने की बात बताई है. हम उनके लिए काफी खुश है. साथ ही उन्होने कहा की टीम भारत की और से प्रियंका चोपड़ा को बहुत सारा प्यार और और हम उनके लिए खुशियों की दुआ करते है. अब प्रियंका के फिल्म “भारत” में काम न करने के फैसले के बाद डायरेक्टर अब्बास मस्तान ने केट्रीटा को साइन किया है.

 

 

इस बात की पुष्टि खुद फिल्म “भारत” के डायरेक्टर अब्बास मस्तान ने की है. सलमान और केट्रीना की जोड़ी दर्शकों को फिर एक बार देखने को मिलेगी. सलमान और एक बार फिर फिल्म “भारत” में नजर आएंगे. वहीं सलमान और कट्रीना इससे पहले भी एक था टाईगर, मेनें प्यार क्यों किया जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके है. बीते सप्ताह फिल्म “भारत” में सलमान का एक लुक सामने आया था, जिसे सलमान के डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.