लॉकडाउन के तीसरे चरण में आज मिली रियायत, दिल्ली में कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां इसी के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने #लॉकडाउन के शराब के दुकानों पर उमड़ पड़े भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर फिर से ऐसा हुआ तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। लोगों को घरों से निकलने से पहले मास्क पहनना अनिवार्य है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमें अब मालूम पड़ा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है तो हमें उस इलाके को सील करना होगा और जो भी छूट दी जा रही है उसे वापस लेना होगा. दिल्ली के लोगों के सेहत के लिए हमें कड़े कदम उठाने पड़ेंगे.
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में अभी तक शराब की बिक्री बंद थी. सोमवार से लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हो गई है. देश को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है. इन जोन के अनुसार देश में शराब की बिक्री की शुरुआत भी हो चुकी है. सोमवार को सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गईं. दिल्ली के भी कई इलाकों में ऐसा देखा गया. कुछ जगह तो भगदड़ भी मची. लोगों के इस रवैये पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जताई है.
उन्होंने कहा कि अगर हमें अब मालूम पड़ा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है तो हमें उस इलाके को सील करना होगा और जो भी छूट दी जा रही है उसे वापस लेना होगा. दिल्ली के लोगों के सेहत के लिए हमें कड़े कदम उठाने पड़ेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप लोग कसम खा लें कि कल से ऐसी हरकत नहीं करेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. ये आपके सेहत के लिए है. कोई दुकान बंद नहीं हो रही. दुकानें खुली रहेंगी. ऐसी भगदड़ नहीं करनी है. अगर अब हमें पता चला कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा तो हमें उस इलाके को सील करना होगा.
#BoysLockerRoom: दिल्ली में गैंगरेप का प्लान कैसे बनाते हैं स्कूली लड़के
और क्या कहा सीएम केजरीवाल ने
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद आज से केंद्र सरकार ने देश के अलग-अलग हिस्सों में कुछ छूट दी. देश को तीन जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन में काफी छूट हैं. ऑरेंज में थोड़ी कम है और रेड जोन में काफी कम रियायतें दी गई हैं. दिल्ली को रेड जोन में रखा गया और काफी कम रियायतें दी गई हैं. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक हमने उन सभी गतिविधियों की इजाजत दी.
We can not be under lockdown,forever. We must defeat Corona,only then it will end and we will lead a normal life back.
I appeal with folded hands—Please follow Social Ditancing, go out wearing mask and wash your hands at regular intervals : @ArvindKejriwal pic.twitter.com/YfGRemVOm2
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) May 4, 2020
‘दिल्लीवाले कोरोना को हराएंगे’
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों पर भरोसा जताते हुए कहा कि राजधानी के लोगों ने जैसे डेंगू को हराया वैसे ही कोरोना को भी हराएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना को केवल सरकार नहीं हरा सकती है. इसमें लोगों का साथ जरूरी है. दिल्ली के लोगों ने आजतक बहुत बड़े-बड़े काम करके दिखाए हैं. यहां के लोगों ने डेंगू को हराकर दिखाया है. अब कोरोना को हराना है. कोरोना को हराएंगे तभी लॉकडाउन खत्म होगा.
कोरोना को अकेले सरकार नहीं हरा सकती,हमें पूरे दिल्ली वालों का साथ चाहिए।Social Distancing का पालन कीजिए,Mask लगाइए,अन्यथा हमें कड़े कदम उठाते हुए पूरे क्षेत्र की सीलिंग करनी पड़ जाएगी : @ArvindKejriwal pic.twitter.com/1a5h5HTwfc
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) May 4, 2020