दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने मानव रहित सीवरेज सफाई के उपकरणों का किया उद्घाटन

505
नई दिल्ली-
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी आज विश्व शौचालय दिवस पर सुलभ इंटरनेशनल संगठन द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के कार्यक्रम में स्वच्छाग्रहिओं का उत्साह बढ़ाने और सुलभ इंटरनेशनल द्वारा क्रय किए गए आठ से लेकर नब्बे फुट तक गहरे सीवर की सफाई के लिए मानव रहित मशीनों का लोकार्पण करने पहुंचे।
इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली के महापौर श्री आदेश गुप्ता, पूर्वी दिल्ली के महापौर श्री बिपिन बिहारी सिंह, दक्षिणी दिल्ली के महापौर श्री नरेन्द्र चावला एवं सामाजिक क्षेत्र के नागरिक उपस्थित हुये।
श्री तिवारी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान पूरे भारत वर्ष में एक स्वच्छता क्रांति के रूप में दुनिया के समक्ष प्रकट हुआ है जिसे लेकर विश्व मैं भारत का सम्मान बढ़ा है।  सीवरेज की सफाई का कार्य दिल्ली सरकार का है लेकिन जो काम दिल्ली सरकार को करना था वह काम सुलभ इंटरनेशनल नई मशीनें लाकर जो कि आठ फुट से लेकर नब्बे फुट तक मशीनों से सीवर की सफाई कर सकती हैं जिसके लिए सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक श्री बिंदेश्वरी पाठक बधाई के पात्र हैं।
श्री तिवारी ने कहा कि सीवरेज सफाई की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है फिर भी तीनों निगमों के मेयर से आग्रह किया है कि अपने क्षेत्र में मानव रहित सीवरेज सफाई के लिए ऐसी मशीनों को स्वच्छ भारत अभियान के फंड से खरीद कर प्रयोग करें ताकि गहरे सिवरेज में घुसने के कारण होने वाली गरीब मजदूरों की जान बचाई जा सके। पिछले एक वर्ष में दिल्ली में 50 से भी ज्यादा मेनुअल सीवर सफाई करते हुये मजदूरों की मौत हो गई। दिल्ली सरकार द्वारा मैनुअल सफाई बंद करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया जो कि केजरीवाल सरकार की संवेदनहीनता का प्रमाण है। केन्द्र में भाजपा की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत महिलाओं को जीने का सम्मान देने का कार्य करते हुये पूरे देश में लगभग 9 करोड़ से भी ज्यादा शौचालयों का निर्माण करवाया। विश्व शौचालय दिवस पर हम सभी को गली, मोहल्ले, सड़कें और देश की सार्वजनिक संपत्ति को स्वच्छ रखने की प्रण लेना चाहिए।