क्या फिर से होगा एकबार देश लॉक, इन 6 राज्यों में लगा सम्पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना वायरस का मामला जिस तेजी के साथ रफ्तार पकड़ता जा रहा हैं उसे देख कर ऐसा अनुमान लगाया जा सकता हैं वो दिन दूर नहीं हैं जब देश में फिर एक बार सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान होगा.

432
कोरोना का खतरा एक बार फिर देश में बढ़ गया है

New delhi: कोरोना वायरस का मामला जिस तेजी के साथ रफ्तार पकड़ता जा रहा हैं उसे देख कर ऐसा अनुमान लगाया जा सकता हैं वो दिन दूर नहीं हैं जब देश में फिर एक बार सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान होगा. पिछले 83 दिनों से हर दिन नए संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। वैज्ञानिकों ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर आने की आशंका जताई है।

कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से करना होगा पालन 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रहीं हैं. भारत में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों से चिंता होना लाजिमी है। हालात की गंभीरता को भांपते हुए वैज्ञानिकों ने कह दिया है कि देश में संक्रमण का कहर एक बार फिर शुरू हो सकता है। इनका कहना है कि इसे रोकने के लिए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक देना होगा और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।

वीके पॉल ने संक्रमण के मामलों में तेजी को लेकर जाहिर की चिंता

केंद्रीय मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों का आंकड़ा जारी किया है। इस अवधि में नए मामलों की संख्या 24,882 है जो एक दिन पहले 23,285 थी। यह आंकड़ा पिछले 20 दिसंबर के बाद से सबसे अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में 6 राज्यों- महाराष्ट्र, केरल, पंजाब,कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में संक्रमण के नए मामलों में तेजी दर्ज की गई। इन सभी राज्यों में आए मामले देश के कुल मामलों का 85.91 फीसद है। केंद्र ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने इस सप्ताह के शुरुआत में महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों में तेजी को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि राज्य के हर जिले में वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी लानी होगी।