फिल्म “फन्ने खां” की रिलीज में नहीं कोई रूकावट, 3 अगस्त को ही रिलीज होगी फिल्म

1069

 

नई दिल्ली –

 

फिल्म “फन्ने खां की रिलीज को लेकर चल रहे मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया और फिलाहाल फिल्म फन्ने खां की रिलीज को रोकने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया गया है.  फिल्म फन्ने खां में अनिल कपूर और एश्वर्या राय नजर आएंगे.फिल्म फन्ने खां को रोकने की मांग पूजा फिल्मस के मालिक वासु भगनानी ने की थी. उनकी इस याचिका को फिलहाल खारिज कर दिया गया है.

 

वासु भगनानी ने कहा है कि उन्होने फिल्म के ब्राडकास्टिंग अधिकार के लिए फिल्म के सह निर्माता प्रेरणा अरोड़ा को साढ़े आठ करोड़ रूपये दिए थे और बाद में जाकर फिल्म के सह निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने खुद को फिल्म से अलग कर लिया. वहीं अब फिल्म के मुख्य निर्माता भूषण कुमार उनके और प्रेरणा के बीच हुए इस डील को मानने  से मना कर रहे है. इसी बात के को लेकर वासु भगनानी ने याचिका दायर की थी. वहीं इस पूरे मामले में निर्माता सुपर कैसेट्स की तरफ से इस बात को बताया गया कि पूरे मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट में मामला है और फिलहाल कोर्ट ने फिल्म के रिलीज को न रोकने का आदेश दिया है.

 

ये भी पढ़े : “भारत” में सलमान और कट्रीना एक बार फिर आएंगे नजर

 

बात अगर अनिल कपूर और एश्वर्या राय की आने वाली फिल्म फन्ने खां की करे तो ये फिल्म एक डच मूवी “एवरीबडीज फेसम” का हिन्दी रूपांतरण है. इस फिल्म के सहनिर्माता राकेश ओमप्रकाश है और इस फिल्म को अतुल मंजरेकर द्वारा निर्देशित है.इस फिल्म में अनिल कपूर और एश्वर्या के साथ राजकुमार राव और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगे. वहीं बात अगर फिल्म फन्ने खां की कहानी की करे तो ये फिल्म असफलता से सफलता के दौर के सफर पर बैस्ड है.

 

 

फिल्म में अनिल कपूर पिता के किरदार में नजर आएंगे जो अपनी बेटी को सिंगर बनाने की चाह रखते है. इस फिल्म में एक पिता अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी मुशकिल से लड़ने को तैयार है. फिल्म फन्ने खां की रिलीज की तारीख फिलहाल तीन अगस्त बताइ जा रही है. इस फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों द्वारा खुब पसंद किया गया है. अब जब फिल्म के रिलीज की रूकावट में कोई बाधा फिलहाल नहीं दिख रही है तो लोग चाहते है कि फिल्म जल्द से जल्द रिलीज और लोग इसे देख पाए.