कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर विश्व के नामी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग के सर्वोच्च सूची में शामिल

193

दी टाईम्स हायर एडुकेशन द्वारा प्रकाशित रैंकिंग में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर विश्व के नामी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 201+ में हुआ शामिल

रीड्युस इन्इक्वालिटींज मानदण्ड पर विश्व में 86रैंक कीट को मिला

भूनेश्वर: 22अप्रैल को कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 2021 के दी टाईम्स हायर एडुकेशन रैंकिंग में विश्व के नामी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर को 201+ में शामिल कर लिया गया है तथा कीट को रीड्युस इन्इक्वालिटींज मानदण्ड पर विश्व में 86रैंक प्रदान किया गया है। पार्टनरशिप मानदण्ड पर कीट 100+ स्थान पर एवं क्वालिटी एडुकेशन ,शांति,न्याय तथा स्ट्रोंग संस्थान की रैंकिंग में 201+ रैंक पर आंका गया है। गौरतलब है कि दी टाईम्स हायर एडुकेशन प्रतिवर्ष कुल अलग-अलग चार मानदण्डों पर विश्व के हजारों नामी विश्वविद्यालयों का सर्वेक्षण कर उसकी लेटेस्ट रैंकिंग का प्रकाशन करता है।2020 के सर्वेक्षण में कीट को 501+रैंक प्रदान किया गया था। साथ ही साथ वर्कप्लेस आफ दी ईयर श्रेणी में कीट को अवार्ड एशिया 2020 भी मिला था। सच तो यह भी है कि पिछले लगभग 17 वर्षों से कीट अपने सामाजिक दायित्व,शोधकार्य तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में सतत अग्रसर है।ऐसे में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दी टाईम्स हायर एडुकेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कीट डीम्ड विश्वविद्यालय,भुवनेश्वर के समस्त शीर्ष अधिकारियों तथा संकायसदस्यों को बधाई दी है।