दिल्ली : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों में हल्की राहत देखने को मिली। मंगलवार को एक दिन पहले के मुकाबले एक लाख से कम मामले सामने आए और मौत का आंकड़ा भी गिरा। मंगलवार को देश में कोरोना के 96,982 मामले सामने आए जबकि 446 लोगों ने अपनी जान गंवाई।
दिल्ली में रात 10 बजे सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू
दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है। ये नाइट कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और रात दस बजे से सुबह पांच तक लागू रहेगा।
Night curfew imposed in Delhi from 10 pm to 5 am with immediate effect till 30th April, in the wake of #COVID19 situation: Delhi Government pic.twitter.com/V3WufATG77
— ANI (@ANI) April 6, 2021
24 घंटे में 96,000 से ज्यादा मामले आए
कोरोना के दैनिक मामलों ने सोमवार को सबके होश उड़ा दिए, जब एक दिन में एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए, हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों में हल्की राहत है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 96,982 नए मामले सामने आए, जबकि 446 लोगों ने इस वायरस के आगे दम तोड़ दिया। इसके अलावा एक दिन में 50 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर वापस गए। मौजूदा समय में देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा आठ लाख के करीब पहुंच गया है।
India reports 96,982 new #COVID19 cases, 50,143 discharges, and 446 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
Total cases: 1,26,86,049
Total recoveries: 1,17,32,279
Active cases: 7,88,223
Death toll: 1,65,547Total vaccination: 8,31,10,926 pic.twitter.com/MSIgBZinLC
— ANI (@ANI) April 6, 2021