मालदा
पश्चिम बंगाल के मालदा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली करके ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार हमले किए। अमित शाह ने महागठबंधन पर हमले करते हुए कहा कि यह गठबंधन केंद्र सरकार ढीली सरकार बनाना चाहती है जबकि केंद्र में मोदी सरकार मजबूत सरकार है। इस दौरान अमित शाह ने रथयात्रा से लेकर रोहिंग्याओं, नागरिकता संशोधन बिल, दुर्गा पूजा विसर्जन और तमाम मुद्दों पर ममता की टीएमसी को घेरा। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा विसर्जन और सरस्वती पूजा की परमीशन नहीं मिल रही है।
अमित शाह ने ममता की विपक्षी रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी का गठबंधन सेल्फी गठबंधन है। उन्होंने कहा, ‘ममता दी ने यूपीए के लोगों को बडे़ प्यार से बुलाया था। यूपीए ने अपने आखिरी साल में बंगाल को 5 साल में 1 लाख 32 हजार करोड़ रुपये दिए जबकि नरेंद्र मोदी ने दिए 3 लाख 95 हजार 406 करोड़ दिया। ढाई गुना पैसा ज्यादा हमने दिया है लेकिन ममता दी को पैसा कम पड़ जाता है। आधा आपके लोग खा जाते हैं, आधा घुसपैठिए जो घुसे हैं वो खा जाते हैं। बंगाल की जनता को कुछ नहीं मिल पाता।’
उन्होंने आगे कहा, एक बार बीजेपी की सरकार को मौका दीजिए, एक भी घुसपैठिया बंगाल के अंदर घुस नहीं सकता। घुसपैठिया छोड़िए, विदेशी परिंदे को भी पैर नहीं मारने देंगे। ममता दी को घुसपैठिए बहुत प्यारे लगते हैं।’ अमित शाह ने पश्चिम बंगाल सरकार के नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘जो बांग्लादेशी हिंदू शरणार्थी हैं वो जवाब चाहते हैं कि आप (ममता) सिटीजनशिप बिल का सर्मथन करोगे या नहीं और मुझे उम्मीद है कि वो नहीं करेंगी।’ अमित शाह ने कहा कि सिटिजनशिप का मामला इस बार चुनाव का मुद्दा बनने वाला है।