MI A2 और MI A2 LITE हुआ लॉन्च

905

नई दिल्ली-

 

पुूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने एक बार फिर अपने कस्टमर्स के लिए दो फोन लॉन्च किये है जो कि  MI A2 और MI A2 LITE है. कंपनी के द्वार इन दोनो ही फोन को एक इंवेंट में लॉन्च किया है. दोनो ही फोन को कंपनी बहुत ही शानदार बता रही है और ये दावा कर रही है कि ये दोनो ही स्मार्टफोन कस्टमर्स को खूब पसंद आएगा.

 

वहीं अगर बात शाओमी द्वारा ल़ॉन्च किए गए दोनो की स्मार्टफोन की खासियत यानि फिचर्श की करे तो इन दोनो स्मार्टफोन्स की फिचर्श भी कस्टमर्स को एटरेक्ट कर रही है।  MI A2 में फोटोग्राफी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

 

MI A2 में एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है तो दूसरा 20 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इस फोन को 6GB रैम से लेस किया गया है और इसमे 128 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जो इस फोन को और भी खास बनाती है. ये स्मार्टफोन क्वॉलक़ॉम स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके अलावा ये फोन स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रायड से लैस है जो इसे और खास बनाता है.

 

इसके अलाव इस फोन में f/1.75 है यानि इसका मतलब है कि अच्छी फोटोग्राफी करने वालों के लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन है. वहीं इसके दुसरे वेरिएंट को 4 GB रैम से लैस किया गया है इसके अलावा इसमें 64 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें लेटेस्ट एंड्रायड दिय गया है और कंपनी ये दावा कर रही है कि इसमें जल्द ही ANDROID P का अपडेट दिया जाएगा.

 

वहीं MI A2 LITE में भी खास फिचर्स दिए गए है जो कि एक बेहतरीन स्मार्टफोन में होने चाहिए. चीनी कंपनी शाओमी दावा कर रही है कि इस फोन का रेशियो जो कि 19: 19 एक्सपो रेसियो है पहला स्मार्टफोन है और इसमें Android one दिया गया है जो कि इसकी खासियत है.

 

इस स्मार्टफोन में डिस्पले 5.84 इंच का दिया गया है। इसमे बैटरी 4000mah का है। इसके अलावा में जो प्रोसेसर दिया गया है वो क्वॉलक़ॉम स्नैपड्रेगन 625 है। कीमतों की अगर बात करे तो MI A2 के 4GB रैम और 64GB  की इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 249 यूरो है वहीं 4GB रैम और 32GB  इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 279 यूरो रखी गई है.

 

इसके टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल मेमोरी है जिसकी कीमत 349 यूरो रखी गई है. वहीं अगर बात इस स्मार्टफोन के colours की करे तो ये MI A2 LITE तीन कलर्स में उपलब्ध होगा जो कि black, blue और gold कलर्स में उपलब्ध होगा. इसके अलावा MI A2 LITE की कीमत की करे तो MI A2 LITE के शुरूवाती वेरिएंट की कीमत 179 यूरो है जबकि 4GB रैम और 64GB  मेमोरी वेरिएंट की कीमत 229 यूरो है.