मिनिस्ट्री ऑफ एचआरडी का हैक्थोन 2019 में छात्रों ने दिखाए अपने हुनर

381

-हैक्थॉन में इस बार हार्डवेयर को भी शामिल किया गया।

-लगातार 36 घंटों तक छात्र हैक्थोन में रहें।

-भूतपूर्व एयर मार्शल प्रमोद कुमार राय ने किया उद्घाटन

-प्रधानमंत्री ने किया संबोधन

नईदिल्ली-

मिनिस्ट्री ऑफ एचआरडी का हैक्थोन 2019 का दो दिवसीय आयोजन न्यू देहली इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आयोजन किया गया।

इस खास हैक्थोन में स्टार्ट अप के करीब 200 छात्र हिस्सा लिया। इसमें खास तौर पर कई कंपनियों के दिग्गज ने भाग लिया।  इस बार का उद्घाटन  पूर्व एयर मार्शल प्रमोद कुमार राय ने किया। उन्होंने खास तौर पर छात्रों से बात की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी। पहले दिन उद्घाटन के सत्र में केंद्र व दिल्ली के दिग्गज नेता सहित कई मंत्रालयों के सचिव भाग लिया। इस बार के हैक्थोन में देश भर के विभिन्न कॉलेज के छात्रों ने मेडिकल सुविधा को कैसे गांवों तक पहुचाया जाए इसपर सॉफ्टवेयर पर कार्य किया एवं अपने डॉटा को कैसे सुरक्षित रखा जाए इसपर खास जोर था। छात्रों ने निजी अस्पताल के ड़ाटा पर कार्य किया। और बेहतरीन रिजल्ट दिए। हैक्थॉन के समापन में एआईसीटीई के चेयरमैन डॉ अनिल डी सहस्त्रबुद्धे ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जिस प्रकार से छात्रों ने उत्साह दिखाया है वह यह दिखाता है कि अब युवा जॉब सिकर नहीं जॉब क्रियेटर हो गए हैं। एआईसीटीई युवा उद्यमियों को आगे बढ़ने में उनकी समस्याओं का समाधान के हर संभव उपाय करने की कोशिश करता है।

गौरतलब है कि 25 संस्थानों में न्यू देहली इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को चुना गया है वह अद्भूत है। न्यू देहली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट दिल्ली में अकेली ऐसी संस्था है जिसका चुनाव हैक्थोन के लिए किया गया है। गौरतलब है कि एनडीआईएम का चुनाव दो मैनेजमेंट कॉलेज में किया गया है बाकी सभी इंजीनियरिंग कॉलेज है। इसी से इसका स्तर पता चलता है। न्यू देहली इस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन वीएम बंसल ने कहा कि आज जिस प्रकार से सरकार स्टार्ट अप की शुरुआत की है इसमें स्टार्ट अप के उद्यमी इस बार भाग लेंगे। यह काफी उत्साहजनक है। इनकी समस्या को यहां सुलझाया जाएगा। बंसल ने कहा कि इस स्टार्ट अप को खासतौर पर प्रधानमंत्री खुद मॉनिटर कर रहे हैं हमारा सपना है कि नरेंद्र मोदी खुद भी यहां आए हम उनके सपने को निश्चिततौर पर साकार करेंगे। भारत विश्व गुरु के रूप में उभरेगा। हमारे उद्यमी विश्व भर में छाएंगें। गौरतलब है कि स्मार्ट इंडिया हैक्थन 2019 का आयोजन किया गया है जिसमें कई वरिष्ठ मंत्री सहित कई कंपनियों के दिग्गज सीईओ भाग लिया। गौरतलब है कि इसके पहले पिछले वर्ष हैक्थौन 2017 और हैक्थोन 2018 का आयोजन किया गया था। जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था।