देश की राजधानी दिल्ली में बढे कोरोना के नए मामलें, 321 नए मरीज मिले आज

556
देश की राजधानी दिल्ली में बढे कोरोना के नए मामलें

कोरोना वायरस का डर अभी भी लोगों को सत्ता रहा हैं लॉकडाउन ख़त्म हो गया था लेकिन कोरोना का अंत नहीं हुआ था अब पुरे साल भर के बाद देश धीरे-धीरे पटरी पर लौट ही रही थीं की फिर एक बार कोरोना वायरस का दहशत लोगों को दहला दिया हैं क्योंकि कोरोना वायरस फिर से हमारे देश में अपना पैर पसार रहा हैं बीतें कुछ दिनों में कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन का आदेश दिया गया और अब राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों का सिलसिला लगातार जारी हैं।Delhi Records Highest Single-Day Spike With Over 4,000 New Coronavirus Cases

देश की राजधानी दिल्ली में बढे कोरोना के नए मामलें

शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 321 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6.40 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 0.60 फीसदी पर आ गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि आज संक्रमण से सिर्फ ही एक मरीज की मौत हुई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 321 नए मरीज मिले हैं, जबकि आज सिर्फ एक मरीज की मौत हुई। शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 के 312 नए मामले सामने आए थे।Delhi: As cases soar, coronavirus patients are unable to access beds in  public and private hospitals

दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 6,40,815

दिल्ली में आज 320 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,40,815 हो गई है। वहीं आज 879 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी एक बार फिर से बढ़कर 1779 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 6,28,117 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 10,919 हो गई है।

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 562

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 53,062 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 28,685 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 24,377 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 12,73,4503 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 6,70,237 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 562 पर आ गई है।