नईदिल्ली-
न्यू देहली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और एनएचआरडी के तत्वाधान में 27 मार्च को कांस्टीट्यूशन क्लब नईदिल्ली में सेमिनार का आयोजन किया है। जिसमें कई विषय होंगे खास तौर पर आज शिक्षा में कितनी बदलाव की जरूरत है। देश में आज प्रगतिशील शिक्षा की ओर बढ़ने की जरूरत है जिसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। न्यू देहली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन वीएम बंसल ने बताया कि इस सेमिनार में खास तौर पर सरकार ने कई ऐसे कार्यक्रम चलाए हैं जिसमें मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, मुद्रा योजना जैसी कई योजनाएं हैं जिसका लाभ आज युवाओं को मिल रहा है। जिसे प्रचार प्रसार करने की जरूरत है। जिसपर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि इस मौंके पर सांसद डॉ विनय सहस्त्रबुधे संबोधित करेंगे। इस मौके पर डॉ आर बालासुब्रह्मण्यम फाउंडिर ग्राम यानी ग्रासरूट रिसर्च एडवोकेसी मूवमेंट,कांता सिंह स्टेट प्रोजेक्ट हेड यूएनडीपी, अशोक मुकर्जी, यूएन प्रतिनिधि, धनेश्वर मुले, सचिव ओवरसीज इंडियन अफेयर्स, डॉ दीपक वोहरा, डायरेक्टर इंडिया फाउंडेशन, अशोक बंसल सहित कई विशिष्ट गणमान्य अतिथि संबोधित करेंगे। इस खास मौके पर पुलवामा हमले और भारत पाक रिश्त सहति गैट और डब्ल्यू टी ओ नीति, क्लाइमेट बदलाव सहित विषय पर भी चर्चा होगी।