आज वीर सपूत, महान योद्धा और अदभुत शौर्य व साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती है। महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को कुंभलगढ़ दुर्ग (पाली) में हुआ था। इस मौके पर देश भर के कई नेता उन्हें याद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद करते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। पीएम मोदी के साथ ही कई नेताओं ने भी उन्हें याद किया।
भारत माता के महान सपूत महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। देशप्रेम, स्वाभिमान और पराक्रम से भरी उनकी गाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2020
अपनी वीरता से भारतीय इतिहास को सुशोभित करने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप जी का जीवन अदम्य साहस, स्वाभिमान व राष्ट्रभक्ति जैसे गुणों से पल्लवित था।
जिनका जीवनसंघर्ष व राष्ट्रप्रेम हर भारतीय को गौरवान्वित करता हो ऐसे अतुल्य पराक्रमी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि कोटि नमन। pic.twitter.com/IzRTyZcNwE
— Amit Shah (@AmitShah) May 9, 2020
महाराणा प्रताप जी की जयंती पर विनम्र अभिवादन । pic.twitter.com/o1avCEdr6b
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 9, 2020
लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के मंदसौर से बीजेपी विधायक देवीलाल धाकड़ का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देवीलाल ने महाराणा प्रताप की याद में गाना गाया है.