मिर्जापुर 3 की फैंस को बेसब्री से इंतजार के बीच पोस्टर हुआ रिलीज़

मिर्जापुर वेब सीरीज का नाम लेते ही हमारे ज़हन में सबसे पहले मुन्ना भईया और कालिन भईया का ख्याल आता हैं. हलांकि मिर्जापुर में सभी कलाकारों ने अपना किरदार जिस तरह से निभाया हैं वो बेहद ही सराहनिय हैं अमेजन प्राइम की सभी वेब सीरीज में मिर्जापुर लोगों का सबसे पसंदीदा वेब सीरीज हैं मिर्जापुर में गाली से लेकर भरपूर एक्सन और रोमांस हर एक चीज देखने को मिलता हैं

311
'मिर्जापुर 3' के पोस्टर रिलीज

New delhi: मिर्जापुर वेब सीरीज का नाम लेते ही हमारे ज़हन में सबसे पहले मुन्ना भईया और कालिन भईया का ख्याल आता हैं. हलांकि मिर्जापुर में सभी कलाकारों ने अपना किरदार जिस तरह से निभाया हैं वो बेहद ही सराहनिय हैं अमेजन प्राइम की सभी वेब सीरीज में मिर्जापुर लोगों का सबसे पसंदीदा वेब सीरीज हैं मिर्जापुर में गाली से लेकर भरपूर एक्सन और रोमांस हर एक चीज देखने को मिलता हैं यहीं कारण हैं कि लोगों को मिर्जापुर कुछ खास पसंद हैं.

‘मिर्जापुर 3’ के पोस्टर रिलीज

‘मिर्जापुर’ अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे सफल वेब सीरीज अब अपने तीसरे सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के सामने पेश होने के लिए तैयार है. ‘मिर्जापुर 3’ का ऐलान पिछले सीजन की रिलीज के बाद से ही कर दिया गया था. अब इसका पहला पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है. सीरीज में गोलू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने अब ‘मिर्जापुर 3’ के पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने तीन पोस्टर्स दिखाए है.

फिर भौकाल मचाने आ रही है 'मिर्जापुर 3', रिलीज हुआ पहला पोस्टर

‘मैं गोलू को बहुत याद करती हूं’

पहले पोस्टर में मुन्ना भईया (दिव्येंदु शर्मा), कालीन भईया (पंकज त्रिपाठी), गोलू (श्वेता त्रिपाठी) और गुड्डू (अली फजल) दिख रहे हैं. जबकि दूसरे पोस्टर में श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और हर्षिता गौर दिख रही हैं. वहीं, तीसरे पोस्टर में श्वेता और अली फजल हाथ में पिस्तौल थामे गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. श्वेता ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘मैं गोलू को बहुत याद करती हूं. आगे क्या होगा ये जानने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रही हूं. दोबारा उनके होने का इंतजार नहीं कर सकती. शुक्रिया मिर्जापुर.’ श्वेता ने इसके #MS3W #Mirzapur जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है. अब इन पोस्टर्स से इस बात का तो खुलासा हो गया है कि किन कहानी इस बार इन्हीं सितारों के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी. इसके अलावा पोस्टर में दिव्येंदु का दिखना काफी दिलचस्प है. क्योंकि पिछले साल रिलीज हुए सीरीज के दूसरे सीजन में मुन्ना भईया यानी दिव्येंन्दु को गोली मार दी गई थी.