रमल वर्कशॉप दिल्ली में, दिग्गज ज्योतिषचार्यों का जमावड़ा

1537

नईदिल्ली-

पिकाडली होटल नईदिल्ली में एक दिवसीय रमल वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। इस मौके पर देश भर के नामी ज्योतिष इस वर्कशॉप में भाग लेने आ रहे हैं। इस वर्कशॉप को अनुपम जॉली खास तौर पर प्रशिक्षण देंगे। रमल वर्कशॉप के आयोजक रेखा अरोड़ा ने बताया कि रमल वर्कशॉप प्रश्नकुंडली होती है जिसमें पूछे गए प्रश्नों के आधार पर प्रश्नों का जवाव दिया जाता है। खास बात यह है कि आज भी बहुत सारे प्रश्नकर्ता को अपने जन्मतिथि मालूम नहीं होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य प्रश्नकुंडली का सहारा लेते है। रेखा अरोड़ा ने बताया कि रमल में विशेष रूप से 16 घर होते हैं जबकि किसी अन्य विधि में 12 घर होते हैं।

रेखा अरोड़ा ने बताया कि जब किसी वस्तु की चोरी या किसी का भूल जाने पर उसका जवाब प्रश्नकुंडली से सटिक रूप से दिया जाता है। आज ऐसे प्रश्न ज्योतिषचार्यों के पास आ रहे हैं जिसका जवाब वे सटिक रूप से देते हैं। रेखा अरोड़ा समय समय पर ऐसे वर्कशॉप का आयोजन करती रहती है जिससे जहां ज्योतिषाचार्यों के प्रश्नों का जवाब भी मिलता है वहीं ज्योतिष की अद्यतन जानकारी भी हासिल होती है।