एक बार फिर जरुरतमंदों की अवाज बने सोनू सूद

यदि आप बेरोजगार हैं आपके पास पैसों की बहुत कमी हैं और आप नौकरी की खोज कर रहें हैं तो अब आपके लिए नौकरी पाना बिल्कुल आसान हो गया हैं. बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद खुशखबरी लेकर आए हैं।

211
जरुरतमंदों की अवाज बने सोनू सूद

New delhi: यदि आप बेरोजगार हैं आपके पास पैसों की बहुत कमी हैं और आप नौकरी की खोज कर रहें हैं तो अब आपके लिए नौकरी पाना बिल्कुल आसान हो गया हैं. बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद खुशखबरी लेकर आए हैं। जरुरतमंद लोगों की अवाज बन कर हमेशा सोनू सूद साथ खड़ा रहें है और अब लाखों लोगों की सबसे बड़ी जरुरत को ध्यान में रखते हुए मसीहा बन कर सोनू सूद सामने आए हैं.

एक लाख लोगों के लिए नौकरी की व्यवस्था

सोनू सूद ने एक लाख लोगों के लिए रोजगार की खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। सोनू सूद ने नई नौकरी के अवसर लिखते हुए अपने इस महत्वपूर्ण योजना को लोगों से ट्विटर पर शेयर किया है। अभिनेता सोनू सूद ने इस ट्वीट में बताया है कि उन्होंने एक लाख लोगों के लिए नौकरी की व्यवस्था की है। साथ ही इस ट्वीट में उन्होंने यह भी बताया है कि अपने इस काम के जरिए वह अगले 5 साल के अंदर करीब 10 करोड़ लोगों की जिंदगी बदलने की योजना पर काम कर रहे हैं। अब सोनू सूद देश के लाखों लोगों के लिए नौकरी का भी इंतजाम कर रहे हैं। सोनू सूद ऐसे ही लोगों के लिए रोजगार का ऐप लेकर हाजिर हुए हैं। सोनू सूद ने इस बारे में बताते हुए ट्वीट किया है और कहा है-

सोनू सूद के इस कदम की सराहना

इसी के साथ उन्होंने इस ऐप का लिंक शेयर किया है और इसी के साथ उन्होंने मजेदार हैशटैग भी लिखे हैं। इस हैशटैग में अब इंडिया बनेगा कामयाब (#AbIndiaBanegaKaamyaab), गुड वर्कर (#GoodWorker), नौकरी पाना हुआ आसान (#NaukriPaanaHuaAasaan) शामिल हैं। सोनू सूद के इस ट्वीट ने हजारों-लाखों बेरोजगारों के चेहरे पर खुशी ला दी है। लोग जमकर सोनू सूद के इस कदम की सराहना कर रहे हैं और उनका धन्यवाद कर रहे हैं।

लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर तक पहुंचाया

बता दें कि सोनू सूद की तरफ से इससे पहले दावा किया जा चुका है कि अभी तक इस मिशन के जरिए 1 लाख 20 हजार 52 लोगों को नौकरियां दे दी गई हैं और अब 1 लाख लोगों के लिए वह फिर से नया मौका लेकर हाजिर हुए हैं। सोनू सूद हमेशा से जरुरतमंदों के लिए अपना हाथ आगे किया हैं. कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में जब लोगों को सबसे ज्यादा अपनों की आवश्यकता रहीं तब सोनू सूद उस कठिन हालात में लोगों को मद्द पहुंचा हैं. कोरोना को लेकर लॉकडाउन में बाहर फंसे लोगों को अपने-अपने घर और गांव तक पहुंचाने के लिए व्यक्तिगत तौर पर मेहनत की है। सोनू सूद ने देश भर में ही नहीं बल्कि विदेशों में फंसे लोगों को भी अपने घर तक पहुंचने में उनकी काफी मदद की।