एक ही परिवार से 5 लोगों के आत्महत्या से इलाके में मचा हड़कंप

आजकल देश में खुदखुशी करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं आय दिन नए- नए आत्महत्या के मामले सामने आ रहें हैं जिसे सुन कर हमरे रोंगटे खड़े हो जा रहें हैं। हालाँकि आर्थिक तंगी मुख्य रूप से आत्महत्या का कारण बन रहा हैं। जनता के ऊपर महंगाई का मार और घर का खर्च ऐसे तमाम जिम्मेदारियों से मुक्त होने के लिए लोगो को आत्महत्या करने का रास्ता अपनाना पड़ रहा हैं.

251
पांच लोगों की एक साथ आत्महत्या की खबर से इलाके में दहशत का माहौल

Bihar news: आजकल देश में खुदखुशी करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं आय दिन नए- नए आत्महत्या के मामले सामने आ रहें हैं जिसे सुन कर हमरे रोंगटे खड़े हो जा रहें हैं। हालाँकि आर्थिक तंगी मुख्य रूप से आत्महत्या का कारण बन रहा हैं। जनता के ऊपर महंगाई का मार और घर का खर्च ऐसे तमाम जिम्मेदारियों से मुक्त होने के लिए लोगो को आत्महत्या करने का रास्ता अपनाना पड़ रहा हैं.6311

एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने खुदकुशी कर ली

अब ऐसे में फिर एक ख़बर ऐसी आई जिसे सुन कर हैरानी बढ़ गई हैं लेकिन यह हैरान कर देने वाली ख़बर बिहार के सुपौल जिले से आई हैं। दरअसल, यहां रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि घटना शुक्रवार देर रात हुई। जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय मिश्री लाल साह के घर से पड़ोसियों को बहुत तेज गंध आ रही थी और कई दिनों से इनके परिवार के कोई सदस्य घर के बहार भी नहीं दिखाई दे रहें थे।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

कमरे से बदबू आने पर परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर आस-पास के लोगों के साथ मिल उन्होंने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। हालांकि रिस्पॉन्स नहीं आने पर पुलिस को फोन किया गया। जिसके बाद पुलिस के आने पर कमरे का गेट तोड़ा गया। अंदर का हाल देखकर हर कोई सन्न रह गया। वहीं, इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। गांव वालों की माने तो परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले शनिवार तक इस परिवार के लोगों को देखा गया था, लेकिन उसके बाद से लोगों ने घर के किसी सदस्य को नहीं देखा। मिश्री लाल के एक पड़ोसी ने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से गुजर बसर करने के लिए मिश्री लाल ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेच दी थी। इनका परिवार कई सालों से परेशान था और धीरे-धीरे गांव के लोगों से दूरी भी बना लिया था।

आर्थिक तंगी मानी जा रही वजह

पांच लोगों की एक साथ आत्महत्या की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है। पड़ोसियों ने आशंका जताई है कि आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे परिवार ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, जांच के बाद ही सही खुलासा हो सकेगा।