“ट्रैजडी क्वीन” मीना कुमारी को आज हर कोई कर रहा याद

836

 

नई दिल्ली –

भारतीय सिनेमा में ट्रैजडी क्वीन के नाम से मशहूर मीना कुमारी के  आज 85वें जन्मदिन के अवसर पर हर कोई इस बेहतरीन अदाकारा को याद कर रहा है. मीना कुमारी के पास संवाद को अदा करने का ऐसा हुनर था कि वो अपनी इस कला से दर्शकों के दिलो पर राज करती थी और लोग आज भी मीना कुमारी द्वारा की फिल्मों को देखकर भावविभोर हो जाते है. ट्रैजडी क्वीन मीना कुमारी का असल में नाम महजबीन बानो था. मीना कुमारी का जन्म आज ही के दिन देश की आजादी के पहले 1933 में हुआ था. महज 6 साल की उम्र में ही मीना कुमारी ने अपने अभिनय के सफर की शुरआत कर दी थी.

 

सर्च इंजन गूगल द्वारा भी भारतीय सिनेमा की इस बेहतरीन अदाकारा को उनके बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया गया है जिसे पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. गूगल ने मीना कुमारी का फोटो लगाकर गूगल डूडल ने उन्हें याद किया और ट्रैजडी क्वीन मीना कुमारी को श्रद्धांजली अर्पित की है. मीना कुमारी का नाम ट्रेजडी क्वीन यू ही नहीं कहा जाता है. असल में उनकी जिंदगी में भी ट्रैजडी कम न थी.

 

ये भी पढ़े : “भारत” में सलमान और कट्रीना एक बार फिर आएंगे नजर

 

क्यों कहा जाने लगा ट्रैजडी क्वीन

मीना कुमारी ने पूरे तीस साल अपने अभिनय से दर्शकों के दिलो पर राज किया. मीना कुमारी को फिल्मों में दुखयारी महिला के रोल अधिक करने को मिले जिसे उन्होने बखूबी निभाया, शायद इसी कारण से उन्हे ट्रैजडी क्वीन कहा जाने लगा और इस नाम से वो जानी जाने लगी. बात अगर मीना कुमारी के जीवन की करे तो उनकी शादी उनसे उम्र में 15 साल बड़े कमाल अमरोही से हुई थी.

 

ये भी पढ़े : फिल्म “फन्ने खां” की रिलीज में नहीं कोई रूकावट, 3 अगस्त को ही रिलीज होगी फिल्म

 

शराब को बना लिया था गम भुलाने की दवा

कमाल अमरोही और मीना कुमारी के रिश्तों का सफर ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया और 1964 में मीना कुमारा और कमाल अमरोहा अलग हो गए. कहा जाता  है कि अपने शादीशुदा जीवन में असफल होने के कारण मीना कुमारी ने शराब को गम भुलाने की दवा बना लिया और अधिक शराब पीने लगी. बात अगर ट्रैजडी क्वीन मीना कुमारी द्वारा की गई फिल्मों की करे तो उन्होनें एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया जिनेमें बैजू बाबरा, परिणिता, आजाद, मिस मैरी, कोहिनूर के नाम शामिल है.

 

 

लोग आज भी मीना कुमारी के द्वारा अभिनीत फिल्मों को खूब देखते है. फिल्म पाकिजा के बाद अचानक ट्रैजडी क्वीन मीना कुमारी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. पाकिजा फिल्म साल 1972 में आई थी और यही फिल्म ट्रैजडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमारी की अंतिम फिल्म थी. ट्रैजडी क्वीन की 85वीं बर्थ एनीवर्सरी पुरा बॉलीवुड और उनके चाहने वाले इस बेहतीन अदाकार को याद कर रहे है.