वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव में टूटे 9 शीशे, वाराणसी में मुकदमा दर्ज

1230
New Delhi, Feb 15 (ANI): Prime Minister Narendra Modi flagging off the first Semi High Speed Train “Vande Bharat Express” at New Delhi Railway Station on Friday. (ANI Photo)

वाराणसी
नई दिल्ली से चलकर वाराणसी आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने कानपुर जिले के सरसौल स्टेशन के पास पथराव किया था। इस पथराव के चलते नौ शीशे टूटने के साथ ही दो यात्रियों को चोटें भी आईं थीं। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दें कि जब से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हुई है, तब से अभी तक कई बार इस टेन को नुकसान पहुंचाया गया है।
वंदे भारत एक्सप्रेस जब वाराणसी पहुंची तो इस घटना की प्राथमिकी अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ राजकीय रेलवे पुलिस कैंट स्टेशन पर दर्ज कराई गई। वंदे भारत एक्सप्रेस पर इसके पहले भदोही जिले के सुरियांवा स्टेशन के पास शरारती तत्वों ने पथराव किया था। इस पथराव में भी ट्रेन के कई शीशे टूट गए थे। इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन पर हमला किया जा चुका है। बीते साल दिसंबर में दिल्ली से आगरा के बीच जब इस ट्रेन का ट्रायल हो रहा था, उस दौरान भी इस पर पत्‍थर फेंके गए थे। फरवरी की शुरुआत में भी वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस एक अन्य ट्रेन पर हो रहे पथराव की चपेट में आ गई थी। इससे उसके ड्राइवर की मुख्य खिड़की सहित कुछ अन्य खिड़कियों को नुकसान पहुंचा था।