*गोविंद माहेश्वरी आज असंख्य युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत है -देवेश गाँधी*

112

*एलन ग्रुप निदेशक गोविंद माहेश्वरी का बकानी में स्वागत अभिनन्दन*

हाल ही में बकानी की धरा में पधारे पहली बार एलन ग्रुप के निदेशक डॉ गोविंद माहेश्वरी का भव्य स्वागत किया गया । देवेश गाँधी ने बताया कि होली के इस पावन पर्व पर अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आध्यात्मिक एवं शिक्षा क्षेत्र की हाड़ौती क्षेत्र की एकमात्र छवि डॉ.गोविंद माहेश्वरी का बकानी पूर्व सरपंच मदनलाल गाँधी ,आर्थिक सांख्यिकी योजना भवन जयपुर परियोजना अधिकारी डॉ. नयन प्रकाश गाँधी ,बकानी मेड़तवाल नवयुवक संघ से अध्यक्ष संजय जुलानिया ,अरविंद गाँधी ,सत्यनारायण गाँधी ,पिंटू गाँधी ,धर्मेंद्र घाटिया ,राहुल गाँधी सभी की उपस्थिति में माल्यार्पण ,श्री फल ,शाल द्वारा अभिनन्दन किया गया एवं अमूल्य भेंट वार्ता हुई । गोविंद माहेश्वरी ने बताया कि मेड़तवाल एवं माहेश्वरी घटक का एक बरसो पुराना इतिहास है और गाँधी एक ऐसा गोत्र है जो माहेश्वरी एवं मेड़तवाल समाज एवं अन्य कई वैश्य घटकों के अंतर्गत भी आता है । पूर्व सरपंच मदनलाल गाँधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि आज बकानी की धरा को गोविंद जी ने और मङ्गलमय बना दिया है । आगे देवेश गाँधी,अरविंद गाँधी
ने गाँधी परिवार एवं बकानी गांव से निकले एलन के कई पूर्व एवं वर्तमान छात्रों की जानकारी देते हुए बताया की बकानी ही नही सम्पूर्ण झालावाड़ से एलन कोचिंग संस्थान से निकले हुए पूर्व छात्र कई उच्च पदों पर आसीन है ,वाकई में संस्कार से सफलता तक एलन की टैगलाइन आज चरितार्थ होती हुई दिखाई दे रही है ,एलन ग्रुप से जुड़कर हर पेरेंट्स ,बच्चे स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते है।