विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली प्रांत द्वारा शास्त्री पार्क जैन मंदिर के सामने से ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जुलूस का मार्ग बदलने की माँग

26

विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली प्रांत के प्रांत मंत्री श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखकर शास्त्री पार्क स्थित जैन मंदिर के सामने से ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस का मार्ग बदलने की माँग की है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि वर्ष 2024 में इसी मार्ग से जुलूस गुजरने के दौरान एक अप्रिय घटना घटित हुई थी, जिससे क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ था।

श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में इस क्षेत्र में हिंदू समाज की जनसंख्या अल्पसंख्यक हो गई है, और यदि इस वर्ष भी वही मार्ग निर्धारित किया गया तो पुनः अशांति की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने दिल्ली पुलिस से आग्रह किया कि:

1. जुलूस का मार्ग बदला जाए ताकि यह जैन मंदिर के सामने से न गुज़रे।
2. एक वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया जाए जो सभी समुदायों के लिए सुरक्षित और स्वीकार्य हो।
3. आवश्यकता पड़ने पर सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत आवश्यक प्रतिबंध लगाए जाएँ।

इसके साथ ही प्रान्त मंत्री श्री गुप्ता ने कड़े शब्दों में कहा कि जब दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार है (केंद्र, राज्य और नगर निगम में एक ही पार्टी की सरकार), तब भी हिंदू समाज को हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी से शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी जाती,सुरक्षा कारणों और साम्प्रदायिक सौहार्द का हवाला दिया जाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि पूर्ववर्ती सरकारों में हिंदू समाज अपनी धार्मिक यात्राएँ सुरक्षा कारणों से नहीं निकाल सकता था लेकिन जब सरकार हिन्दू सोंच की हो तब पूर्ण विश्वास है कि अब यात्रा सुचारू रूप से चलेगी!

प्रान्त मंत्री ने यह भी कहा कि इस्लामिक यात्राएँ बेरोकटोक निकलती हैं, जबकि हिंदू समाज की शोभायात्राओं को सुरक्षा कारणों से रोका जाता है। यह दोहरा मापदंड न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि समाज में असंतुलन और असंतोष को जन्म देता है।

विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस से शीघ्र हस्तक्षेप कर उचित निर्णय लेने की माँग की है ताकि क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे।