बिहार के किस जिले में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले, जानिए

577
Beyondindianews

बिहार में रविवार को 16 जिलों में अबतक 62 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में आंकड़ा बढ़कर 673 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि भागलपुर के विभिन्न इलाकों में 9 मरीज एक ही दिन मिले वहीं समस्तीपुर में एक मरीज संक्रमित पाया गया। पटना के एक मरीज की मौत हो गई वहीं 354 मरीज स्‍वस्‍थ होकर अस्‍पताल से घर लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि भागलपुर में 9 मरीज मिले। इसमें गोराडीह के तीन 19,21 और 23 साल के युवा कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं सबौर में 14, 18, 18, 25 और 32 साल के पांच युवा कोरोना संक्रमित  मिले। अलीगंज में 20 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। समस्तीपुर के बिथान में 39 साल का पुरूष कोरोना संक्रमित मिला।

354 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हुए

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 354 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैँ। उन्हें तत्काल 14 दिनों के लिए होम क्वारन्टीन में रहने का निर्देश दिया गया है ताकि वे पुनः संक्रमण का शिकार न हो जाये। वहीं, कोरोना के अभी राज्य में 293 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

32 हजार से अधिक सैम्पलों की हुई जांच

जानकारी के अनुसार राज्य के सात कोरोना जांच लैब में अबतक 32 हजार 670 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। इसके साथ ही एक हजार से अधिक सैम्पलों की जांच प्रक्रियाधीन है।

एक और कोरेाना पॉजिटिव मरीज की मौत संख्या बढ़कर छह

बिहार में 60 साल के बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। कोरोना के कारण जिस मरीज की मौत हुई है वह बाढ़ के बेलछी  का रहने वाला था। पिछले दिनों अथमलगोला क्वॉरेंटाइन सेंटर में उसे पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद इलाज के लिए उस व्यक्ति को पटना के पीएमसीएच लाया गया था। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ित मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई।