आ रहा है बीग बॉस- सीजन 12 , शो का पहला प्रोमो हुआ रिलीज

851

 

 

अगर आप भी कलर्स टीवी के चर्चित शो बीस बॉस के फैंन है तो तैयार हो जाइए बीग बॉस-12 के लिए. जी हां 16 सित्मबर से बीग बॉस सीजन- 12 शुरू होने वाला है. वहीं आपको बता दे की बीग बॉस सीजन 12 का पहला प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है. बात अगर बीग बॉस -12 के प्रोमों की करे बीग बॉस -12 का प्रमो क्लारूम के थीम पर आधारित है.

 

वहीं शो के होस्ट दबंग खान यानि सलमान खान स्टूडेंट्स की कलास लेते नजर आ रहे है. बीग बॉस -12 के रिलीज किए गए इस प्रोमो में सलमान आखिर में फेमस टॉवल डांस करते हुए नजर आ रहे है. वहीं बात अगर पॉपुलर शो बिग बास की करे तो बीग बॉस का हर सीजन कुछ अलग होता है जिसे लोग खूब पसंद करते है. इस बार भी बीग बॉस-12 में शो मेकर्स ने कुछ अलग करने की सोची है. इस बार बीग बॉस-12 में विचित्र जोड़ीस का कान्सेप्ट हो सकता है.

 

बीग बॉस-12 में हो सकता है विचित्र जोड़ीस का कॉन्सेप्ट

वहीं बात अगर सलमान खान की करे तो सलमान खान भी बीग बॉस-12 के प्रोमों में विचित्र जोड़ी की चर्चा कर रहे है. इसेक अलाव बीग बॉस-12 के प्रोमो में सलमान कह रहे है कि इस बार बदल जाएगी गेम की ABCD जब आएंगे विचित्र जोड़ीस. अब सलमान खान ने जब विचित्र जोडीस की चर्चा पॉ बीग बॉस-12 के प्रोमो में की है तो शायद इस बार विचित्र जोड़ीस का कॉन्सेप्ट शो में देखने को मिले.

 

सलमान ही होस्ट करेंगे बीग बॉस-12

वहीं बात अगर कलर्स टीवी पर आने वाले लोकप्रीय शो में बीग बॉस की करे तो पिछले सीजन की तरह ही इस बार बीग बॉस-12 में सेलब्रिटिज और कामनर्स इस शो का हिस्सा होंगे. इस बार बीग बॉस-12 में 6 सेलेब्रिटि जोड़िया और 7 कामनर्स जोड़िया को चुना जाएगा. हर साल बीग बॉस का शो लोगो को खूब मनोरंजन देता है. इस शो की टीआरपी भी टॉप पर रहती है और सबसे खास बात इस शो की ये है कि कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते है फिर तो शो की टीआरपी तो टॉप पर रहनी ही है.

 

 

इस बार भी बीग बॉस सीजन 12 को दबंग खान यानि सलमान खान ही होस्ट कर रहे है. वहीं बात अगर बीग बॉस के पिछले सीजन बीग बॉस- 11  की करे तो बीग बॉस- 11  की विनर शिल्पा शिंदे रही थी जिन्हें लोग &TV पर आने वाले शो “भाभाजी धर पर है”  में अंगूरी भाभी के किरदार में देख चुके है. लेकिन अब शिल्पा शिंद इस &TV पर आने वाले शो “भाभाजी धर पर है” का हिस्सा नहीं है.   बीग बॉस- 11  काफी मजेदार रहा था और लोगों ने  बीग बॉस- सीजन 11  को  खूब पसंद किया था. अब  ये तो समय के साथ ही पता चल पाएगा कि बीग बॉस सीजन 12 को लोग कितना पसंद करते है.