हवाई सफर करना हुआ महंगा, सरकार ने बढ़ाया किराया

कोरोना महामारी के तेजी से फैलने का कारण पीएम मोदी ने देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया था जिसके बाद लगभग साल भर तक दुनिया थम सा गया था देश में दुसरें देशों से आने वाली हवाई सफर से लेकर सड़को पर चलने वाली सभी सवारियों को रोक दिया गया था.

391
हवाई यात्रा कोरोना महामारी के कारण काफी लंबे समय तक प्रभावित रही थी

New delhi: कोरोना महामारी के तेजी से फैलने का कारण पीएम मोदी ने देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया था जिसके बाद लगभग साल भर तक दुनिया थम सा गया था देश में दुसरें देशों से आने वाली हवाई सफर से लेकर सड़को पर चलने वाली सभी सवारियों को रोक दिया गया था. लॉकडाउन के बाद कोरोना वायरस से पूरी तरह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन पिछले साल के मुकाबलें इस साल काफी राहत देखा गया जिसके बाद देश धीरे-धीरे समान स्तिथि में अब लौट रहा हैं. कोरोना के कारण कई कोमकाज और तमाम क्षेत्रों पर भारी असर देखा गया.

हवाई यात्रा के न्यूनतम किराए में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

हवाई यात्रा कोरोना महामारी के कारण काफी लंबे समय तक प्रभावित रही थी. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही हवाई यात्रा भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. कोरोना का प्रभाव अभी देश में खत्म नहीं हुआ है, इसलिए अभी भी अधिकतर लोग ट्रेन अथवा बस में सफर करने के बजाय हवाई यात्रा को अधिक तरजीह दे रहे हैं. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को हवाई यात्रा के न्यूनतम किराए में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है.

हवाई जहाज के ईंधन की कीमतों में हुआ इजाफा

हवाई जहाज का ईंधन महंगा होने की वजह से हवाई यात्रा के किराए में बढ़ोत्तरी की गई है. किराया बढ़ने की वजह से अब यात्रियों को हवाई सफर के लिए अधिक रकम चुकानी होगी.  भारत सरकार के उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि हवाई यात्रा के न्यूनतम किराए में पांच प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है. उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हवाई यात्रा  के किराए में हुई बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण हवाई जहाज के ईंधन की कीमतों में हुआ इजाफा है.

80 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ उड़ान भरेंगे

हालांकि हवाई यात्रा के उच्चतम किराए में कोई इजाफा नहीं किया गया है. उड्डयन मंत्रालय ने हाल ही में, एक बयान जारी करते हुए बताया है कि एक अप्रैल से हवाई जहाज 80 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ उड़ान भरेंगे. केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. इसे ध्यान में रखते हुए अभी हवाई जहाज 80 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ ही उड़ान भरेंगे. देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई है. इस लिहाज से यह संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आएगी.