लखीसराय जिले में कोविड -19 की प्रखण्ड स्तरीय जाँच की हुई शुरुआत

193

लखीसराय पीएचसी के लोगों की सदर में ही होगी जाँच

नहीं प्रभावित होगी सदर की मूलभूत स्वास्थ्य  सुविधा

 

लखीसराय: 29 जून। जिले में कोविड-19 जांच की शुरुआत सदर अस्पताल के साथ अब हर पीएचसी में कर दी गयी है । इस सुविधा के बहाल होने से सदर अस्पताल के मूल स्वास्थ्य सेवा में आ रही कमी को कम करने की कवायद है।

जिला सिविलसर्जन डॉ आत्मनन्द राय ने बताया कि  सदर अस्पताल के साथ पीएचसी स्तर पर भी स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हुई है। पर अब इस कमी को दूर कर लिया गया है। क्योकि कोविड -19 की जाँच सदर अस्पताल के साथ हर पीएचसी मे भी की जा रही है। लखीसराय पीएचसी के लोगों की जाँच सदर में होगी और बाकी सभी पीएचसी के लोगों की जाँच उनके सबंधित पीएचसी केंद्र पर ही होगी। उन्होने बताया इस सुबिधा को शुरू करने का मात्र उदेश्य ये है कि स्वास्थ्य बिभाग की मूलभूत सुबिधा;  मातृ स्वास्थ्य सेवाएं, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं , परिवार नियोजन सेवाएं ,पोषण-स्वास्थ्य सेवाएं, एम्बुलेंस सेवाएं एवं आपूर्ति सेवाएं के सुचारू रूप क्रियान्वयन करने में आसनी हो।

 

पीसीआर के लिए ही जाएगी सैंपल एम्स पटना

सिविलसर्जन डॉ आत्मनन्द राय ने बताया पीएचसी स्तर से सैंपल जिला सदर को  भेजा जाएगा। वहाँ  कोविड-19  ट्रूनेट जांच मशीन से संक्रमित की प्रारम्भिक जांच होगी। इस जाँच में जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उन्हें पूरी तरह से ठीक माना जाएगा। लेकिन जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उस केस को पॉलीमर चेन रिएक्शन के तहत कन्फर्म करने के लिए फिर से सैम्पल को पटना के एम्स में  भेजा जाएगा । वहाँ से रिपोर्ट आने के बाद उसका इलाज किया जाएगा।

 

ट्रूनेट के सफल संचालन के लिए दिया गया है  प्रशिक्षण:

जिला सदर अस्पताल में टूनेट मशीन को संचालित करने लिए तथा सैंपल कलेक्शन के लिए एक्सरे टैक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया गया है।  साथ ही पीएचसी स्तर पर भी  सैंपल कलेक्शन के लिए टैक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही जिले में कोविड -19 के सर्वे के लिए आशा एवं आशा फेसिलेटर को भी ट्रेंड किया जा रहा है ताकि इस महामारी से हो रही जंग जल्द से जल्द जीती जा सके ।