बहन कैटरीना की तरह इसाबेल भी सीख रही हैं हिंदी

जब कैटरिना कैफ की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री हुई थी तब कैटरिना ने अपनी ख़ुबसूरती के वजह से इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही पहचान बना ली थी लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कैटरिना को यह इंडस्ट्री अपनाने में काफी वक्त लग गया.

936
कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ भी अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

New delhi: फिल्मी दुनिया को बाहर से देखने वाले हर एक आदमी पसंद करता हैं लेकिन बाहर से चौंक चांध से भरे इस फिल्मी दुनिया का सच्चाई हर वह व्यक्ति जानता हैं जो इस इंडस्ट्री के बेहद करिब हैं और यहां सालों से अपने लगन और पूरें मन से अपना काम कर रहा हैं लेकिन कभी-कभी अपनी एक छोटी सी खामियों को लेकर पिछे छुट जाता हैं लेकिन कठिन मेहनत और सम्पूर्ण लगन एक दिन उस व्यक्ति को उसके मुकाम तक पहुंचा कर उस व्यक्ति का असली हक उसे दिला ही देता हैं जो उसका असल में हकदार होता हैं.

कैटरिना को इंडस्ट्री अपनाने में काफी वक्त लगा

इस कहावत का उदहारण देने के लिए वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में काफी लोग हैं लेकिन अपनी बोल्ड अंदाज़ और ख़ूबसूरत को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली कैटरिना कैफ सबसे बड़ी मिसाल के तौर पर हैं. जब कैटरिना कैफ की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री हुई थी तब कैटरिना ने अपनी ख़ुबसूरती के वजह से इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही पहचान बना ली थी लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कैटरिना को यह इंडस्ट्री अपनाने में काफी वक्त लग गया.katrina isabel 1 - समाचार नामा

 कैटरीना का सफर नहीं था असान

कैटरीना कैफ ने भी जब बॉलीवुड में डेब्यू  कर अपना कदम रखा था तो उनकी कमजोर हिंदी के कारण कई लोग ऐसा मानते थे कि कैटरीना का करियर बॉलीवुड में ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाएगा. हालांकि कैटरीना ने इस बात को समझा और अपनी हिंदी पर काफी काम किया. बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ भी अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.बॉलीवुड में अपने पांव जमाने के लिए इसाबेल काफी तैयारियां कर रही हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा मेहनत हिंदी भाषा सीखने के लिए करनी पड़ रही है.

इसाबेल की मुश्किलें बढ़ी

अब कैटरीना की बहन भी यही कर रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ” मैं पिछले कुछ समय से इस भाषा को सीखने की कोशिश कर रही हूं.” उन्होंने यह भी कहा, “मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं हिंदी ठीक तरह से सीखने के अपने टारगेट को जल्द ही पूरा करूंगी.”