उर्वशी डांस म्यूजिक आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी ने अनोखा कार्य किया- विजय गोयल,सांसद

उर्वशी डांस म्यूजिक आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी ने दो दिवसीय कत्थक नृत्य महोत्सव का आयोजन त्रिवेणी कला संगम नईदिल्ली में किया। महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय गोयल मौजूद थे जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को बड़े ही शिद्दत के साथ अंत तक कलाकारों का हौसला आफजाई किया। 

300
दो दिवसीय कत्थक नृत्य महोत्सव का आयोजन

नई दिल्ली: उर्वशी डांस म्यूजिक आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी ने दो दिवसीय कत्थक नृत्य महोत्सव का आयोजन त्रिवेणी कला संगम नईदिल्ली में किया। महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय गोयल मौजूद थे जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को बड़े ही शिद्दत के साथ अंत तक कलाकारों का हौसला आफजाई किया। 

दिवसीय कत्थक नृत्य महोत्सव का आयोजन

इस मौके पर विजय गोयल ने कहा कि देश के कलाकारों में अद्भूत प्रतिभा है। जिस प्रकार से उर्वशी संस्था ने इस काल में कलाकारों को एकजुट किया और ओन लाइन प्रतियोगिता चलाई यह अपने आप में अनोखा कार्य है।

दो दिवसीय कत्थक नृत्य महोत्सव का आयोजनइकबाल दुर्रानी ने किया उर्वशी संस्था का सराहना

महोत्सव के उद्धघाटन के अवसर पर मौजूद प्रसिद्ध फिल्मकार इकबाल दुर्रानी ने कहा कि उर्वशी डांस म्यूजिक आर्ट कल्चरल सोसायटी जैसी संस्था को आगे लाने की जरूरत है। जो ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया है। दुर्रानी ने कहा कि उन्होंने ने भी इसी त्रिवेणी में पहला परफोर्मेंस दिया था। जिससे उऩकी यादें जुडी हैं। इस मौके पर कत्थक डायरेक्टर सुमन कुमार ने कहा कि ऐसी परफोर्मेंस कम ही देखने को मिलती है। उर्वशी संस्था लगातार कलाकारों को आगे बढ़ाता रहा है।

संदीप मारवाह कलाकारों को शुभकामना दिया

उर्वशी संस्था को प्रसिद्ध एकेडमिशियन, डायरेक्टर, प्रोडयूसर वचांसलर संदीप मारवाह ने कलाकारों को शुभकामना देते हुए कहा कि सुर ताल हुनर का कमाल कार्यक्रम की शुरुआत उनकी स्टुडियो से हुई जिसका आज यहां परफोर्मेंस देखकर काफी खुशी हो रही है। हमारा स्टुडियों नवोदित कलाकारों के लिए सदा खुला है।

मनुष्य के शारीरिक क्षमता को बढ़ाता हैं कत्थक

इस मौके पर पद्मसीरि शोभना नारायण ने नवोदित कलाकारों को हौसला आफजाई करते हुए कहा कि आज ऐसे मंच की जरूरत थी, जिसकी पूर्ति उर्वशी कर रही है. फेम एक्ट्रैस जय श्री ने इस महोत्सव में शुरु से अंत तक सभी कलाकारों का हौसला आफजाई किया। जय श्री ने कलाकारों के साथ साथ आयोजक के प्रयास की सराहना की. उर्वसी डांस म्यूजिक आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी के संयोजक उमेश शर्मा ने कहा कि कत्थक मनुष्य के शारीरिक क्षमता को दैविक रूप से बढ़ा देता है। उर्वसी विगत कई वर्षों से ऐसे कार्यक्रम करता रहा है लेकिन कोरोना के बाद यह पहला कार्यक्रम है जिसमें दर्शकों और कलाकारों को उत्साह देखते ही बना है।