बियॉन्ड इंडिया न्यूज़ डेस्क
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने ऐसे टेस्ट किट को मंजूरी प्रदान की है, जिससे अपने घर में ही कोरोना की जांच की जा सकती है। इस टेस्ट के लिए नाक से सैंपल लिया जा सकता है। यह किट उन मरीजों के लिए है, जो सिम्प्टोमेटिक हैं यानी जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।
सिर्फ लक्षण वाले लोगों के लिए है यह टेस्ट किट
आईसीएमआर ने कोविसेल्फ नाम के एक टेस्टिंग किट को मंजूरी दी है, जिसके जरिये कोविड-19 के लक्षणों वाले लोग घर पर ही कोरोना की जांच कर पाएंगे। जिनमें लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं, उन्हें यह टेस्ट करने की जरूरत नहीं है। यह किट उन लोगों के लिए भी है, जो किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हों, जो कोरोना से पीड़ित है और लैब टेस्ट में उसके नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। कोविसेल्फ किट को लेकर आईसीएमआर ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। आईसीएमआर के दिशा-निर्देश के अनुसार, होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है। यह उन लोगों के लिए भी है, जो वैसे लोगों के संपर्क में आए हैं, जिनमें कोरोना की पुष्टि लैब जांच में हो चुकी है।
अब गर्भवती महिलाओं को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, कोविड जांच की अनिवार्यता खत्म
ऐसे करना होगा इस्तेमाल
होम टेस्टिंग किट से कोरोना जांच के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉयड मोबाइल के लिए) या एप्प स्टोर (एप्पल मोबाइल के लिए) से इसका मोबाइल एप्प डाउनलोड करना होगा। इस मोबाइल एप्प के जरिये ही पॉजिटिव और निगेटिव होने के बारे में पता चलेगा। जो लोग होम टेस्टिंग किट का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें उसी फोन से टेस्ट स्ट्रिप की फोटो लेनी होगी, जिस पर मोबाइल एप्प डाउनलोड किया है। फिर मोबाइल फोन का डाटा सीधे आईसीएमआर के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा। इसमें मरीज की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इस टेस्ट में जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी, उन्हें कोरोना पॉजिटिव माना जाएगा। उसके बाद किसी अन्य टेस्ट की आवश्यकता नहीं होगी।
𝐈𝐂𝐌𝐑 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐝 𝐀𝐝𝐯𝐢𝐬𝐨𝐫𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃-𝟏𝟗 𝐇𝐨𝐦𝐞 𝐓𝐞𝐬𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐮𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐑𝐚𝐩𝐢𝐝 𝐀𝐧𝐭𝐢𝐠𝐞𝐧 𝐓𝐞𝐬𝐭𝐬 (𝐑𝐀𝐓𝐬). For more details visit https://t.co/dI1pqvXAsZ @PMOIndia #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 pic.twitter.com/membV3hPbX
— ICMR (@ICMRDELHI) May 19, 2021
आईसीएमआर और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन माननी पड़ेगी
इस सम्बंध में आईसीएमआर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है। होम टेस्टिंग में जिन लोगों के परिणाम पॉजिटिव आएंगे, उन्हें घर में आइसोलेशन को लेकर आईसीएमआर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करना होगा। होम टेस्टिंग में जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, वे तो पॉजिटिव माने ही जाएंगे, लेकिन अगर किसी में कोरोना के लक्षण हैं और उसकी जांच का परिणाम निगेटिव आता है, तो उनको आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा।
India conducted 𝟐 𝐦𝐢𝐥𝐥𝐢𝐨𝐧 𝐭𝐞𝐬𝐭𝐬 across the country yesterday! The highest number of tests conducted globally in a single day. This has been made possible by the tireless work of laboratory staff and partners! @MoHFW_INDIA @PMOIndia #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 pic.twitter.com/1x6tfXicZb
— ICMR (@ICMRDELHI) May 19, 2021
डीसीजीआई ने भी होम टेस्टिंग किट को दी मंजूरी
आईसीएमआर के साथ ड्रग कंट्रोलर जेनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भी इस होम टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है। होम टेस्टिंग किट के लिए पुणे की कंपनी माई लैब डिस्कवरी सॉल्यूशन लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। हालांकि, ये होम टेस्टिंग किट बाजार में तुरंत उपलब्ध नहीं होगी। इसे बड़े पैमाने पर बाजार में आने में अभी कुछ समय लग सकता है। हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, इस किट की कीमत 250 रुपये के आसपास होगी। वैसे कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा है।