वरिष्ठ पत्रकार आनंद राणा प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया के सदस्य नियुक्त

669

वरिष्ठ पत्रकार आनंद राणा को प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) का सदस्य नियुक्त किया गया है। नई दिल्ली स्थित सूचना भवन में पीसीआई के चैयरमेन एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाद्यीश चन्द्रमौली कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में गत 24 फरवरी को आनंद राणा की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण किया गया था। केंद्र सरकार ने राणा की नियुक्ति को गजट ऑफ़ इंडिया में अधिसूचित कर दिया है।

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में दो दशक से भी ज्यादा समय से कार्यरत आनंद राणा पिछले कई सालों से हरिभूमि के दिल्ली संस्करण की बागडोर संभाल रहे हैं। दिल्ली जर्नलिस्टस एसोसिएशन (डीजेए) के पूर्व महासचिव आनंद राणा पत्रकारों से जुड़े मुद्दों पर संघर्षरत रहे हैं।

गौरतलब है कि ‘प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया’ यानी ‘भारतीय प्रेस परिषद’ एक संविधानिक स्वायत्तशासी संगठन है जो प्रमुखरूप से प्रेस की आजादी की रक्षा करने एवं उसकी जिम्मेदारियों को सुनिश्चित करने के दायित्व का निर्वहन करता है। अध्यक्ष पीसीआई के प्रमुख होते हैं, जिसे राज्यसभा के सभापति, लोकसभा के अध्यक्ष एवं सदस्यों में चुना गया एक सदस्य मिलकर नामित करते हैं। पीसीआई के सदस्यों में पत्रकार बिरादरी के नुमाइंदों के अलावा तीन लोकसभा सदस्य, दो राज्यसभा सदस्य तथा एक-एक सदस्य बॉर कांउसिल ऑफ इंडिया, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा साहित्य अकादमी से होते हैं।

आनंद राणा की नियुक्ति पर ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस’ (एनयूजे) और संबंद्ध राज्य ईकाईयों ने खुशी का इजहार किया है। इंडियन जर्नलिस्टस यूनियन, प्रेस एसोसियसन ऑफ इंडिया, वर्किंग न्यूज कैमरामेनस एसोसियसन ने राणा के पीसीआई का सदस्य बनने पर बधाई दी है।

एनयूजे के अध्यक्ष रास विहारी, महासचिव प्रसन्ना मोहंती, इंडियन जर्नलिस्टस यूनियन के अध्यक्ष के. श्रीनिवास रेड्डी, महासचिव बलविंद्र सिंह जम्मू, पीआईबी मान्यता प्राप्त पत्रकारों के संगठन-प्रेस एसोसियसन के अध्यक्ष जयशंकर गुप्त, महासचिव सी.के.नायक और वर्किंग न्यूज कैमरामेनस एसोसियसन के अध्यक्ष एस. एन. सिन्हा,महासचिव श्री सन्दीप शंकर ने आनंद राणा की नियुक्ति के बाद कहा कि इससे पत्रकार हितों की आवाज और बुलंद होगी।

दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश थपलियाल और महासचिव के. पी. मलिक ने आनंद राणा के पीसीआई सदस्य नियुक्त होने पर एनयूजे, आईजेयू, प्रेस प्रेस एसोसिएशन और वर्किंग न्यूजकैमरामैन एसोसिएशन,विश्व पत्रकार महासंघ के दिल्ली प्रदेश प्रभारी अशोक कुमार निर्भय,अध्यक्ष विक्रम गोस्वामी,महासचिव मणि आर्य ने भी प्रेस कांउन्सिल के मनोनीत सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।